Best Mileage Bikes in India :1 लीटर पेट्रोल में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

Best Mileage Bikes in India 

Best Mileage Bikes in India :आज पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, इसलिए हर कोई एक बाइक खरीदना चाहता है जो अधिक माइलेज दे। यदि आप भी इनमें से एक हैं, तो यह ब्लॉग खास आपके लिए है! आज हम भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स पर चर्चा करेंगे।

माइलेज के साथ-साथ अन्य ज़रूरी बातें (Other factors to consider with Mileage)

यह तो बात हुई माइलेज की, लेकिन बाइक खरीदते समय सिर्फ माइलेज को नहीं देखना चाहिए। कुछ और ज़रूरी बातो का भी ध्यान रखना चाहिए :

आपकी ज़रूरत (Your Needs): आप बाइक का उपयोग कैसे करेंगे? यह बात सबसे मेन फैक्टर है। दैनिक काम के लिए कम्यूटर बाइक बेहतर है, लेकिन लंबी दूरी के सफर के लिए हाई पावर की जरूरतहोगी।

बजट (Budget): बाइक्स के फीचर्स और माइलेज के हिसाब से उनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। अपनी जेब का ध्यान रखते हुए ही बाइक चुनले।

ब्रांड और सर्विस (Brand and Service):  भरोसेमंद और जानी-मानी ब्रांड की बाइक चुनना फायदेमंद होता है. साथ ही, सर्विस सेंटर आसानी से उपलब्ध होना भी आवश्यक है।

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक्स (Top 5 Mileage Bikes in India)

अब जानते हैं उन धांसू बाइक्स के बारे में जो कम खर्च में ज्यादा चलेंगी:

Bajaj Platina 110

भारत में Best Mileage Bikes in India के बारे में बात करे तो सबसे पहले नंबर पर Bajaj Platina 110 बाइक आती है। यह बाइक मिडल क्लास लोगो की मनपसंद बाइक है। इस बाइक एवरेज यानि माइलेज 60-65 Km/h है। यह बाइक 1 लिटर पेट्रोल में 70 -75 Km चलती है। बजाज प्लैटिना 110 की एक्स शोरूम कीमत ₹62,941 है।

 Best Mileage Bikes in India 
Best Mileage Bikes in India 

बाइक का नाम: Bajaj Platina 110

एवरेज स्पीड:60-65 Km/h

1 लीटर पेट्रोल में माइलेज: 75 km

Bajaj Platina 100

दूसरे नंबर पर भी बजाज कंपनी की Bajaj Platina 100 बाइक है। इस बाइक का माइलेज सबसे ज्यादा है ,यह बाइक 1 लिटर में 80 KM का माइलेज देती है। अगर बाइक प्राइस देखे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹50,999 है।

 Best Mileage Bikes in India 
Best Mileage Bikes in India 

बाइक का नाम: Bajaj Platina 100

एवरेज स्पीड: 50-60 Km/h

1 लीटर पेट्रोल में माइलेज: 80 km

Hero Splendor Plus

इंडिया की जानीमानी  हीरो  कंपनी की बाइक तीसरे नंबर पर आती है। Hero Splendor Plus बाइक सबसे लोकप्रिय बाइक है और ज्यादातर किसान इस बाइक को पसंद करते है। इस बाइक माइलेज 70 Km मिला 1 लीटर पेट्रोल में इसलिए यह बाइक तीसरे नंबर पे है। हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹73,633 है।

 Best Mileage Bikes in India 
Best Mileage Bikes in India 

बाइक का नाम: Hero Splendor Plus

एवरेज स्पीड: 65 Km/h

1 लीटर पेट्रोल में माइलेज: 70 km

Bajaj CT 110X

बजाज के बाइक फायर से टॉप ५ में है।  Bajaj CT 110X बाइक मिलेंगे के मामले लगभग प्लैटिना के बराबर है। यह बाइक १ लीटर पेट्रोल में 70 Km माइलेज देती है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत  69,626 है।

 Best Mileage Bikes in India 
Best Mileage Bikes in India 

बाइक का नाम: Bajaj CT 110X

एवरेज स्पीड: 65 Km/h

1 लीटर पेट्रोल में माइलेज: 70 km

TVS Sport

TVS कंपनी की TVS Sport बाइक 5 नंबर पे आती है। यह एक दमदार बाइक है और ये बाइक १ लीटर पेट्रोल में 70 Km माइलेज दे देती है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 69,626 है।

 Best Mileage Bikes in India 
Best Mileage Bikes in India 

बाइक का नाम: TVS Sport

एवरेज स्पीड: 65 Km/h

1 लीटर पेट्रोल में माइलेज: 70 km

भारत में कौन सी बाइक ज्यादा एवरेज देती है?

इन पांच बाइक्स में से ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है तो Bajaj Platina 100 bike अधिक माइलेज देती है और कुछ लोगो से सुने भी होंगे लेकिन यह बात सच है, माना की इस बाइक वजन काम है। लेकिन माइलेज के लिए यह अच्छी बात है

अगर आप बाइक ख़रीदन चाहते है तो पहले यह तय कीजिये की बाइक आप को किस लिए चाहिए और आप इसका इस्तेमाल कैसे करनेवाले हो यह फैक्टर भी ध्यान में रखे

Leave a Comment