Bajaj Freedom 125 CNG Bike :वर्ल्ड की पहली CNG बाइक, 330Km रेंज और कीमत है इतनी पहली

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

बजाज कंपनी ने दुनिया की सबसे पहिली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG Bike को लांच किया है। इस बाइक में सीएनजी के साथ पेट्रोल भी इस्तेमाल कर सकते है। बजाज कंपनी ने इस बाइक को करीब 11 टेस्ट में पास कर दिया है। तो चलिए आज हम इस बाइक के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

इस बाइक के लांच के इवेंट में भारतीय केंद्रीय सड़क एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे। नितिन गडकरी जी का मानना है की यह बाइक इस इंडस्ट्री में गेम चेंजर बाइक बनने वाली है। इस गाड़ी के अट्रैक्टिव लुक्स और स्पोर्ट डिज़ाइन काफी अच्छा है। इस बाइक की शुरुवाती कीमत Rs.95,000 है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Design

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी का डिजाइन आकर्षक है, जिसमें स्लोपर इंजन के लिए एक विशेष डिजाइन है जो इसे दूसरे स्प्लेंडर और हीरो होंडा इंजनों से अलग बनाता है। इसमें 2 KG का सीएनजी सिलेंडर है, जिसमें 16 KG की वजन होती है, और इसे कुल 18 किलोग्राम का वजन होता है।

इस गाड़ी में फुल LED हेडलाइट और टेकलाइट के साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिये है। इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्ट करने का भी सपोर्ट मिलता है। पेट्रोल और CNG को भरने के लिए गाड़ी में एक कॉमन फ्लैप टैंक पर दिया है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike
Bajaj Freedom 125 CNG Bike

बजाज कंपनी ने दवा किया है की इस बाइक सेगमेंट में बाइक की सीट सबसे लम्बी है. इसकी लम्बाई करीब 785 MM है। CNg टैंक लो इस सीट के निचे है फिट किया है। इस गाड़ी में हरा कलर CNG और ऑरेंज कलर पेट्रोल के लिए है। बाइक को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इस में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इस बाइक ने बहोत सरे टेस्ट पास कीये है जिसकी वजह से यह बाइक सेफ है।

पावर परफॉरमेंस और माइलेज

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया है जो की एक पेट्रोल इंजन है। इस बाइक में 125 सीसी सेगमेंट में 9.5 हॉर्स पावर और 9.7 न्यूटन-मीटर टॉर्क प्राप्त होता है, जो कि उसकी क्षमताओं को बढ़ाता है। इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) शामिल है, जो इसे और भी अधिक सुरक्षित बनाता है।

Also Read This : OLA और Ather का बैंड बजने आ रही Honda Electric Scooter, 300KM की रेंज के साथ मिल सकती है 110KM/H की रफ्तार

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में 2 लीटर पट्रोल का टैंक और 2 kG का सीएनजी टैंक दिया गया है। बजाज कंपनी ने दावा किया है की यह बाइक फुल फ्यूल में मतलब पेट्रोल प्लस CNG में 330 Km तक चल सकती है।

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक 1 लीटर पट्रोल में 67 km और 1 kg CNG में 102 Km का माइलेज देती है।

एक स्विच से बदलेगा मोड

इस बाइक को पेट्रोल और सीएनजी मोड पर चला सकते है। कंपनी ने इस गाड़ी में एक स्विच दिया है जो की गाड़ी के हैंडल पर है। इसे दबाते ही पेट्रोल से सीएनजी मोड पर गाड़ी ड्राइव कर सकते है। इस गाड़ी में 16 kg का सीएनजी टैंक दिया है और सीएनजी भरते ही इसका वजन 18 Kg हो जाता है। इस बाइक कुल वजन 147 kg है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price in India

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट में लांच कर दिया है। जिसमे ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक सिस्टम में आते है। इस बाइक में आपको रेसिंग रेड ,साइबर वाइट ,कैरेबियन ब्लू,प्लुतेर ग्रे ब्लैक ,इबोनी ब्लैक ग्रे, इबोनी ब्लैक रेड और प्लुतेर ग्रे येल्लो कलर मिलता है।

Bajaj Freedom Drum – Rs.95000
Bajaj Freedom Drum LED – Rs.1,05,000
Bajaj Freedom Disk LED – Rs.1,10,000

Rs.75,000 की बचत:

बजाज कंपनी का कहना है की इस बाइक की वजह से आप 5 साल में 75000 रुपये की बचत कर सकते है अगर आप इसको पेट्रोल से तुलना करे तो।

FAQs

1. What will be the mileage of a Bajaj 125 CNG bike?

Ans. bajaj Freedom 125 CNG Bike 1 लीटर पेट्रोल में 67 KM और cng पर 102 किमी का माइलेज देती है।

2. Is a CNG bike available in India?

Ans. हा ,अब संग बाइक इंडिया में मिलगी क्यों की बजाज कंपनी ने bajaj Freedom 125 CNG Bike भारत में लांच की है।

3. Is CNG legal in BS6?

Ans. हा , यह भारत में लीगल है।

4. What is the Torque of Bajaj Freedom 125?

Ans. बजाज फ्रीडम १२५ बाइक में 9.5 PS @ 8000 rpm का टोर्क है।

Leave a Comment